* दुखद सूचना *
मशहूर शख्सियत जमीयत ओलमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष
मदरसा तालीमुल कुरान के नाजिम ए आला हजरत मौलाना मोहम्मद शाकिर साहब कासमी का दिल का दौरा पढ़ने से हुआ इंतकाल
मोहम्मद शाकिर साहब कासमी को मालाखेड़ी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया
मुस्लिम समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है, मुस्लिम समाज ने दुख व्यक्त किया
नर्मदा पुरम। बहुत अफसोस के साथ इत्तिला दी जाती है कि , जिला नर्मदापुरम की मशहूर शख्सियत जमीयत ओलमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष , मदरसा तालीमुल कुरान के नाजिम ए आला हजरत मौलाना मोहम्मद शाकिर साहब कासमी का दिल का दौरा पढ़ने से इंतकाल हो गया और मालखेड़ी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
वहीं मुस्लिम समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है , मौलाना के इंतकाल पर मौलाना मोहम्मद अहमद साहब प्रदेश अध्यक्ष जमीयत ओलमा ए हिंद मध्य प्रदेश ज़ामिन अली , सैयद तंजीम अली , मौलाना अब्दुल्लाह , मोहम्मद उसामा , मोहम्मद हम्माद , हाफिज मोहम्मद असलम भारतीय , नायाब काज़ी हाफिज अब्दुल अलीम और मुस्लिम समाज ने दुख व्यक्त किया ।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment