मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अधिवक्ता योगेंद्र पाल के विरुद्ध देहात थाने में दर्ज झूठे प्रकरण को समाप्त किए जाने को लेकर अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे
नर्मदापुरम। जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सदस्य अधिवक्ता योगेंद्र पाल के विरुद्ध देहात थाने में दर्ज झूठे प्रकरण को समाप्त किए जाने को लेकर जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम पदाधिकारियों ने अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीपक जैन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात सोमवार को की है । संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सदस्य योगेंद्र पाल के विरुद्ध देहात थाने में दिनांक 27/06/25 को अपराध क्रमांक 366/ 2025 दर्ज किया गया है।
जबकि उक्त प्रकरण में अधिवक्ता योगेंद्र पाल घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और गूगल मैप की लोकेशन से इसकी पुष्टि की जा सकती है। संघ पदाधिकारी ने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज की गूगल मैप की लोकेशन की छाया प्रति और सीसीटीवी फुटेज की वीडियो पेनड्राइव भी पुलिस अधीक्षक को सौपीं है। जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सदस्य योगेंद्र पाल के विरुद्ध देहात थाने में दर्ज झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उक्त अपराध को समाप्त किया जावे।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान, अजय तिवारी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, बलवंत ठाकुर, राजा चौहान, नितेश गौर, विश्वेश्वर तिवारी, भूपेंद्र वर्मा, मेघदीप गौर, जितेंद्र गौर, माधव हरने, आशीष ठाकुर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, आदित्य तिवारी, आशीष बिजोरिया, अमित गुबरेले, योगेश पटेल, मनीष शर्मा, टिंकू, रितेश विश्वकर्मा, विकास यादव, धर्मेंद्र दुबे, अनुराग दुबे, संदीप दुबे, किशन मीना, विष्णु पाल, पवन पांडे, कल्पेश दुबे, दीपक अग्रवाल, सचिन चौहान, अनंत गौर, मोहनलाल यादव, कैलाश राजपूत, केशव सिंह चौहान, विपिन चौरसिया, नीरज पटेल, संजय चतुर्वेदी, ललित अहिरवार, पुरुषोत्तम व्यास, ग्रंथपाल पी डी चौरे, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ तिवारी, सी के कुरापा, अभिषेक दिक्षित, दीपक सोन, प्रकाश कुशवाहा और भी अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment