मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कान्यकुब्ज महिला मंडल ने आज कन्या पूजन का कार्यक्रम किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं ने पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। कान्यकुब्ज महिला मंडल ने बुधवार को कन्या पूजन का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर सभी कन्याओं के हाथों में मेहंदी लगा कर बच्चों का पूजन की गई। वहीं पूजन करके मिठाई फल मेवा और श्रृंगार की सामग्री देकर प्रसन्नता का अनुभव प्राप्त किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू लता तिवारी ,रीना तिवारी, कल्पना तिवारी ,माला पांडे, अनुजा मिश्रा ,रेखा मिश्रा ,सरला मिश्रा, ज्योति दीक्षित ,शारदा तिवारी, आराधना शुक्ला ,पूर्णिमा तिवारी, सरोज दीक्षित, विनीता अवस्थी, किरण बाजपेई, उमा तिवारी, रश्मि दीक्षित, निवेदिता दीक्षित, साधना मिश्रा, कीर्ति शुक्ला, मीना अवस्थी सुनीता अवस्थी,पुनीता पांडे, संध्या त्रिवेदी ,अंकिता तिवारी ,श्रावणी तिवारी, नीता तिवारी, अपूर्वा दुबे, कीर्ति द्विवेदी, नीतू पाठक सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment