मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भगवती के नवरुपों के साथ हो रहा गरबा, भवानी अष्टक का सस्वर पाठ बालिकाओं ने किया
नर्मदापुरम। नवरात्रि के अवसर पर समेरिटंस विद्यालय में प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को प्रार्थना सभा में प्राथमिक शाला की बालिकाओं ने भवानी अष्टक का सस्वर पाठ किया। उनकी लय और उच्चारण सुनकर सभी दंग रह गए। इसके बात अन्य प्रस्तुति में माध्यमिक कक्षाओं की छात्राएं नव दुर्गा के रूप में मंच पर प्रकट हुई। इसके बाद अन्य छात्राओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के समय विद्यालय का वातावरण धर्ममय हो गया।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर, चक्कर रोड मालाखेड़ी में विराजित मां जगदम्बा की भव्य प्रतिमा, छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment