मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ संजय अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
कलेक्टर ने कहा कि डॉ संजय अग्रवाल एक कर्मठ, निष्ठा वान ,सक्रिय एवं जिंदादिल अधिकारी थे
कलेक्टर ने स्वर्गीय अग्रवाल के घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं पुत्री से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ संजय अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर ने स्वर्गीय डॉ संजय अग्रवाल के शारदा कॉलोनी स्थित घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं पुत्री से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने बताया कि डॉ संजय अग्रवाल एक कर्मठ, निष्ठा वान ,सक्रिय एवं जिंदादिल अधिकारी थे। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करके दिखाया था। वह पशु चिकित्सा संस्थानों, स्कूलों ,छात्रावास, आश्रम शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में निरंतर सक्रिय थे। कलेक्टर ने कहा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करती हूं।
No comments:
Post a Comment