DAP के लिए खूब हो रही मारामारी , घंटों की लाइन....फ़िर भी नहीं मिल रहीं खाद जिले के अधिकांश क्षेत्रों में डीएपी खाद को लेकर किसान हो रहे परेशान किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुबह से लेकर शाम हो जाती है, लेकिन खाद नहीं मिलती - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 10 October 2024

DAP के लिए खूब हो रही मारामारी , घंटों की लाइन....फ़िर भी नहीं मिल रहीं खाद जिले के अधिकांश क्षेत्रों में डीएपी खाद को लेकर किसान हो रहे परेशान किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुबह से लेकर शाम हो जाती है, लेकिन खाद नहीं मिलती


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


डीएपी के लिए खूब हो रही मारामारीनँ, घंटों की लाइन....फ़िर भी नहीं मिल रहीं खाद 

जिले के अधिकांश क्षेत्रों में डीएपी खाद को लेकर किसान हो रहे परेशान

 किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुबह से लेकर शाम हो जाती है, लेकिन खाद नहीं मिलती


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम -इटारसी। किसानों के लिए इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत DAP खाद बनी हुई है।‌ गौरतलब है कि डीएपी खाद को लेकर सुबह से शाम तक खूब मारामारी हो रही है। घंटों की लाइन....फ़िर भी नहीं मिल रहीं DAP खाद को लेकर किसान भाई हैरान परेशान है। मालूम हो कि सुबह से शाम तक घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसान को खाली हाथ लोटना पढ़ रहा है।

सूत्रों की माने तो कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में डीएपी सहित अन्य खाद की कोई कमी नहीं होने की बात कही जा रही है लेकिन इस के बावजूद भी इटारसी सहित अन्य क्षेत्रों में डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण सरसों, मटर और आलू की बुआई शुरू हो रही है, ऐसे समय में डीएपी खाद नहीं मिलने से  फसल में देरी होने का डर भी बना हुआ है।

एक तरफ तो प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कह रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसानों को समय समय पर खाद नहीं मिलने के कारण एैसे में खेती कैसे लाभ का धंधा बनेगी यह बात संभागीय मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है। इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह लोग पिछले कई दिनों से हैरान परेशान हो रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। किसानों ने बताया कि इधर फसल की बोनी का समय चल रहा है।



No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here