मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व, समेरिटंस में मनाया गया दशहरा उत्सव
बच्चों के द्वारा गरबा नृत्य व नाट्य मंचन द्वारा माता की स्तुति व रावण वध का मनमोहक चित्रण किया गया
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय में गुरुवार को दशहरा उत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत बच्चों के द्वारा गरबा नृत्य व नाट्य मंचन द्वारा माता की स्तुति व रावण वध का मनमोहक चित्रण किया गया।
कार्यक्रम में रावण के पुतले का दहन डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, शिखा खंपारिया, प्री प्राइमरी प्रभारी स्वाति खंपरिया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment