मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाल ही में जन्माष्टमी और रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरते हुए शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती महिमा रोहित गौर (पार्षद एवं सभापति, नगर पालिका परिषद, नर्मदापुरम), स्कूल की निदेशिका श्रीमती जूही चटर्जी और प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी उपस्थित रहीं।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उनकी मासूम अदाकारी और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
स्कूल में ऐसे सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन बच्चों को न केवल अपनी समृद्ध भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है, बल्कि इसके पीछे छिपे गहरे मूल्यों को भी समझाता है। रक्षाबंधन उन्हें भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का महत्व सिखाता है, जबकि जन्माष्टमी उन्हें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ उन्हें जीवन में आनंद, सरलता और मित्रता का पाठ पढ़ाती हैं, वहीं उनके उपदेश सही निर्णय लेने की सीख देते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आपसी सहयोग, सम्मान और अपनी संस्कृति पर गर्व की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कंचन रायचंदानी ने बेहद सरस और प्रभावी अंदाज़ में किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मेघा बेस और श्रीमती दीप्ति पलिया का विशेष योगदान रहा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति सुरभि दुबे द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment