शहीद के सम्मान में युवाओं द्वारा निकाली गई वाहन रैली नगर के बेटे दिनेश सिंह को मिलना चाहिए संपूर्ण सम्मान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 10 August 2025

शहीद के सम्मान में युवाओं द्वारा निकाली गई वाहन रैली नगर के बेटे दिनेश सिंह को मिलना चाहिए संपूर्ण सम्मान


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


शहीद के सम्मान में युवाओं द्वारा निकाली गई वाहन रैली 

नगर के बेटे दिनेश सिंह को मिलना चाहिए संपूर्ण सम्मान


नर्मदा पुरम/शोभापुर। शहीद दिनेश सिंह जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज उनकी शहादत को लगभग 23 साल हो गए मगर अभी तक सम्मान के नाम पर बस बाते ही सुनने को आई । आज जहां पर दिनेश सिंह का चबूतरा बनाया गया है उसके चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । इस भयंकर एवं विपरीत परिस्थिति को देखते हुए ।  संपूर्ण नगर की युवा शक्ति जागरूक होकर इस मुद्दे को उठाने के लिए सामने आई , श्री राजपूत करणी सेना ,बजरंग दल और शोभापुर क्षेत्र के युवाओं ने शाहिद दिनेश सिंह स्मारक के पुनर्निर्माण और प्रतिमा बंदूक टोपी जो एक शहीद के शहीद होने के बाद का सम्मान होता है। उसे स्थापित करवाने हेतु रामलीला मैदान शोभापुर से अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर कार्यालय तक वाहन रैली निकाली युवाओं के अंदर शहीद के प्रति जो देश प्रेम की भावना उमड़ रही थी वह साफ-साफ देखी जा सकती थी, इस दौरान भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद ,वंदे मातरम ,जय हिंद, शहीद दिनेश सिंह अमर रहे नारे लगाते हुए सोहागपुर पहुंचे। जहां पर अनुविभागीय अधिकारी ना होने पर गुस्साए लोगों ने जोरदार नारे के साथ अपना विरोध जताया विषय की गंभीरता को देखते हुए । अनुविभागीय अधिकारी ने तुरंत वहां पर एसडीम ऑफिस में कार्यरत बाबू को पहुंचा तत्पश्चात जन समूह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ,कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। जिसमें शहीद दिनेश सिंह की प्रतिमा निर्माण और उनकी शहादत को सम्मान मिले उक्त बातों को दर्शाया ।

युवाओं द्वारा उठाया गया सराहनीय मुद्दा और शांतिपूर्वक वाहन रैली की सभी ने प्रशंसा की इस दौरान युवाओं ने कहा कि अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, जब तक शहीद को सम्मान पूर्वक स्थान नहीं मिलता है, हम चुप नहीं बैठेंगे। भारत माता की गोद में सोए हुए शहीद को सम्मान मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।अभी शांतिपूर्ण रूप से जो कार्य हो सकता था वह हम सभी युवाओं ने मिलकर किया प्रशासन अगर हमारी बात को अति शीघ्र मानने में सक्षम नहीं है तो भारत भूमि के वीर सपूतों को सम्मान दिलाने न्याय के लिए। जो हो सकता है वह प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष इकलेश ठाकुर ने बताया कि जिस जगह वर्तमान की स्थिति में जो चबूतरा बना उसके चारों ओर फैली गंदगी को । देखकर हर उस व्यक्ति का हृदय करुणा से रो देता हे जो। इस मातृभूमि से अनंत प्रेम करता है । एक विशेष कारण और है यहां पर पूर्ण सम्मान के साथ शहीद स्मारक बनाने का। यह जो मुख्य मार्ग एम एच 22 हाईवे है। यह मार्ग सीधा बड़े-बड़े शहरों से निकलते हुए ग्राम शोभापुर से पचमढ़ी की ओर जाता है जिसे मध्य प्रदेश एवं संपूर्ण देश का हृदय सौंदर्य के हिसाब से सबसे उच्च भूमिका दी गई है । इसके साथ-साथ पचमढ़ी में आर्मी छावनी का भी निर्माण है। लोग जब यहां से निकलते हैं तब उनके लिए भी एक गौरव का विषय है यह शहीद का स्मारक । वही बजरंग दल से रोहित सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें प्रशासन से पूरी उम्मीद है वह अति शीघ्र इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएंगे ।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here