मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने किया बाजार का निरीक्षण*
राखी बाजार को व्यवस्थित लगाने तथा यातायात को सुगम बनाने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम्। राखी बाजार को व्यवस्थित लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आज नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे ठेले खड़ें न हों अगर ऐसा होता है उन्हें तत्काल हटाकर निर्धारित स्थानों पर पहुंचाएं।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर राखी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। सीएमओ श्रीमती पटले के साथ उपयंत्री दीक्षा तिवारी द्वारा राखी बाजार का निरीक्षण किया गया। सीएमओ द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया गया। राजपूत ने बताया कि राखी बाजार की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। साथ ही बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी समझाइश दी जा रही है। उन्हें हटाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान राजस्व शाखा की टीम भी मौजूद थी।
*हर्षोल्लास से मनाएं त्यौहार*
राखी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए नगरपालिका द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी लोग मिलकर जुलकर नगरपालिका की टीम का सहयोग करें। रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएं। राखी बाजार में यहां वहां ठेले खड़े न करें। यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे इस बात का ध्यान रखें।
*नीतू महेंद्र यादव*
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम्
No comments:
Post a Comment