बहनों ने भाइयों को बांधा हेलमेट रूपी रक्षा सूत्र यातायात विभाग एवं जिला प्रशासन की अनूठी पहल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 8 August 2025

बहनों ने भाइयों को बांधा हेलमेट रूपी रक्षा सूत्र यातायात विभाग एवं जिला प्रशासन की अनूठी पहल


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 

बहनों ने भाइयों को बांधा हेलमेट रूपी रक्षा सूत्र

यातायात विभाग एवं जिला प्रशासन की अनूठी पहल


नर्मदापुरम// रक्षा बंधन भाई और बहन के प्रेम का त्यौहार है जिसमें बहन भाई के हाथों में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। मगर यह ज़रूरी है कि रक्षा के वचन को पूर्ण करने के लिए भाई को सुरक्षित रहना होगा। वर्तमान परिदृश्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली वृद्धि और दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु संख्या को देखते हुए रक्षा बंधन के पुनीत पर्व पर यातायात पुलिस नर्मदापुरम का अभियान त्यौहार पर बहनों को ले जा रहे भाइयों पर केंद्रित रहा। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा का अनूठा संगम नर्मदापुरम में देखने को मिला। यातायात पुलिस नर्मदापुरम एवं जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे भाइयों को सुरक्षा का संदेश देते हुए “हेलमेट रूपी रक्षा सूत्र” पहनाया गया। यातायात विभाग की इस अनूठी पहल के तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चला रहे भाइयों को समझाया गया कि बहनों की रक्षा का वचन तभी पूरा हो सकता है जब आप सुरक्षित हों लेकिन बिना हेलमेट आप खुद ही सुरक्षित नहीं है।

इसके पश्चात डीएसपी यातायात द्वारा निःशुल्क हेलमेट प्रदान कर बहनों से भाइयों को हेलमेट रूपी रक्षा सूत्र पहनवाया गया और भाई से शपथ कराई गई कि मैं हेलमेट पहन कर सदैव सुरक्षित वाहन चलाऊंगा ताकि अपने रक्षा के वचन को निभा सकूं।

डबल फाटक इटारसी रोड पर डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में कुल 10 बहनों से निःशुल्क हेलमेट भाइयों को बंधवा कर शपथ दिलवाया गया। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक द्वारा सीएसआर में प्राप्त हुए थे जिन हेलमेट का यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता के पुनीत उद्देश्य से योग्य चालकों को प्रदान किया जा रहा है।

डीएपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा ने बताया कि हेलमेट पहनने हेतु जागरूकता की दृष्टि से जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर प्रयास था कि कम से कम भाइयों को यह संदेश पहुंचाया जा सके कि रक्षा बंधन पर बहन को दिए गए रक्षा के वचन को पूरा करने के लिए भाई का सुरक्षित रहना आवश्यक है, अतः वह बहन को दिए गए वचन का ध्यान रखते हुए पूर्ति हेतु दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहन कर सुरक्षित चले

इटारसी निवासी संगीता व्यास बताती हैं कि मैं अपने भाई के साथ बैठ कर इटारसी से नर्मदापुरम जा रही थी रास्ते में यातायात पुलिस ने हमे रोक लिया, पहले तो लगा कि भाई के हेलमेट न पहने होने पर चालान होगा लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को समझाया और अपनी तरफ से मुझ से मेरे भाई को हेलमेट पहनवाया गया और मेरे भाई ने हमेशा हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने का वचन दिया।

पहले तो हम चालान का सोच कर घबराए थे पर इस प्रकार की कार्यवाही देख कर अच्छा लगा। सभी भाइयों से मेरा अनुरोध है कि बहनों की रक्षा के वचन को पूरा करने के वादे को ध्यान में रखते हुए खुद भी हेलमेट पहने और सुरक्षित चलें यह हम बहनों को भी अच्छा लगेगा।


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here