सड़क सुरक्षा की दृष्टि से चलाए जा रहे हेलमेट जागरुकता अभियान की कलेक्टर ने समीक्षा की
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हेलमेट अभियान की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अभियान अवधि के दौरान जिले में किए गए नवाचारों, कार्यवाहियों एवं जागरूकता गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा को निर्देश दिए कि वाहन विक्रेता नवीन वाहन खरीदी पर ग्राहकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट उपलब्ध कराएं। साथ ही, पेट्रोल पंपों पर हेलमेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक संयुक्त रूप से जिले में हेलमेट की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
कलेक्टर ने कहा कि लोगों को हेलमेट की आवश्यकता एवं इसके उपयोग के महत्व के संबंध में निरंतर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा भी जिले की कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग की जाती है, इसलिए सभी विभाग अभियान अवधि में सक्रिय रूप से योगदान दें। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर की टीमों को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं के समय हेलमेट न पहनने के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। साथ ही, जिला कार्यालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर ही कार्यालय आने की सलाह दी जाए।
बैठक में डीएसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि जिला कार्यालय के समीप दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और कुछ मामलों में कर्मचारियों पर चालानी कार्यवाही भी की गई है।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुकरन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा सराफ, डीसीपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा सहित अन्य संबंधित जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment