अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, कहा घाटों की करें रक्षा
चित्रगुप्त घाट पर रविवार को जुटे समाजसेवी
नर्मदापुरम। शहर में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि समाज द्वारा विगत 1 वर्ष से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी को आगे आना चाहिए । इसके साथ ही अखिल भारतीय मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि हमें सावन सोडा का उपयोग नर्मदा में नहीं करना चाहिए। कपड़े नहीं धोना चाहिए और इसे साफ रखना चाहिए।
वहीं समाज की पदाधिकारी सुमन वर्मा ने कहा कि हमें घाटों की रक्षा करना चाहिए। गंदगी न हो इसका ख्याल रखना चाहिए। मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखें। इसके साथ ही सेवानिवृत शिक्षिका मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि घाटों की सफाई जरूरी है। इससे पर्यावरण शुद्ध होता है। समाज ने घाटों की सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ,प्रीती खरे, मंजू श्रीवास्तव, केशव वर्मा ,सीबी खरे, मनोज वर्मा, विजय वर्मा लक्ष्मी सक्सेना, रश्मि सक्सैना, सुमन वर्मा, ज्योति वर्मा , लालता प्रसाद गुनगुन खरे आदि शामिल हुए। नर्मदा के स्थानीय घाटों पर साफ-सफाई की गई और कचरे को एकत्रित करके डस्टबिन में डाला गया। इस स्वच्छता अभियान में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के माध्यम से नर्मदा की सफाई और संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

No comments:
Post a Comment