मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वन नाचे नटनी को आज नन्द को किशोर
रासलीला के चतुर्थ दिवस मनिहारिन लीला का मंचन
नर्मदापुरम। वृंदावन से आई रासलीला द्वारा शनिवार को चतुर्थ दिवस मनिहारिन लीला का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण मनिहारी बनकर आते हैं और मनिहारी लीला करते हैं।
आज लीला में मालाखेड़ी और ग्वालटोली के अखाड़ों के संचालकों को सम्मानित किया गया। आज डीईओ श्री बिसेन, अधिवक्ता केके थापक, प्रशांत हरने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment