मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर ने जनजातीय विस्थापित ग्राम धाई एवं कागड़ी में मत्स्य पालन कार्यों का किया निरीक्षण
ग्रामवासी श्रीमती जुगीया बाई के निवास पर पहुंचकर बायोफ्लॉक टैंक का अवलोकन किया
ग्राम वासियों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के दूरस्थ जनजातीय विस्थापित ग्राम धाई एवं कागड़ी का भ्रमण कर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत स्थापित बायोफ्लोक टैंक एवं मत्स्य पालन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन के संबंध में की जा रही गतिविधियों एवं विभागीय प्रगति की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि मत्स्य पालन में संलग्न किसानों को आवश्यक संसाधन, तकनीकी मार्गदर्शन और नियमित सहयोग उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान मत्स्य उत्पादन से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने किसानों से चर्चा कर मछली पालन की संपूर्ण प्रक्रिया, चारे की उपलब्धता, उत्पादन क्षमता तथा विभाग द्वारा प्रदत्त सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सहायक संचालक मत्स्य विभाग से बायोफ्लोक तैयार करने की विधि एवं मछलियों को दिए जाने वाले चारे की गुणवत्ता एवं उपलब्धता संबंधी विवरण भी प्राप्त किए। इसके पश्चात उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ग्राम नयाधाई, विकासखंड माखननगर के हितग्राही श्री बुधमान एवं श्रीमती जुगिया बाई द्वारा स्थापित बायोफ्लोक टैंक का निरीक्षण किया तथा श्रीमती जुगिया बाई के निवास पहुंचकर उनसे कार्य प्रगति एवं योजना के लाभों पर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी। ग्रामवासियों ने विद्युत व्यवस्था, पीएम आवास योजना तथा किसान सम्मान निधि से संबंधित मुद्दों से कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि एसटीआर से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण केबल का उपयोग कर शीघ्रता से विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि विद्युतीकरण की व्यवस्था जल्द ही पूरी की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि पीएम आवास योजना हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है, ताकि पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभ प्रदान किया जा सके।
साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार माखननगर को निर्देश दिए कि विस्थापित ग्रामों की आर.ओ.आर. (खसरा) दर्ज करने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण की जाए, जिससे ग्रामवासियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक मत्स्य विभाग बीरेंद्र चौहान, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक नागवंशी, तहसीलदार सोहागपुर, तहसीलदार माखननगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment