मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नेहरू पार्क स्थित चौपाटी पर पहुंची मुख्य नगरपालिका अधिकारी
लाइनिंग के अंदर व्यवसाय करने के दिए निर्देश
दो दुकानदारों पर किया 500-500 रुपए का जुर्माना
नर्मदापुरम्। नगरपालिका के अतिक्रमण दस्ता द्वारा प्रतिदिन सड़क मार्ग पर ठेले लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाया जा रहा है। साथ ही उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नेहरू पार्क स्थित चौपाटी का निरीक्षण किया गया। सड़क किनारे 10 फिट बाहर आने पर दुकानदारों को सख्त हिदायती दी तथा उन्होंने चौपाटी पर आज लाइनिंग कराई गई। साथ ही लाइनिंग का पालन न करने पर सामग्री जब्ती और जुर्माने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण दल सहप्रभारी राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा आवागमन प्रभावित कर व्यवसाय कर रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके पालन में प्रतिदिन आवागमन प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सुनील राजपूत ने बताया कि आज दो अलग अलग स्थानों पर 500-500 रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही समझाइश दी गई कि किसी भी तरह से आवागमन प्रभावित किया तो सामग्री जब्त की जाएगी और जुर्माना होगा। फल एवं सब्जी विक्रेता अपने निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करें।

No comments:
Post a Comment