23 दिसंबर को किया जायेगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
एसआईआर-2026 अंतर्गत नोटिस व सुनवाई प्रक्रिया होगी शुरू
नर्मदापुरम/ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के तहत 23 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। यह प्रकाशन जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों, साथ ही विधानसभा मुख्यालयों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के कार्यालयों में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा।
इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूचियों को भी संबंधित मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित किया जाएगा। जिले में ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 39335 है जिनके नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं होंगे।
दिनांक 23 दिसंबर से ही जिले के 11,049 ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाने एवं उनकी सुनवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी, जिनका विवरण एसआईआर-2003 के अनुरूप अप्राप्त पाया गया है। इन मतदाताओं की नोटिस में उल्लेखित तिथि अनुसार संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) कार्यालयों में सुनवाई की जाएगी। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा प्रत्येक दिवस अधिकतम 50 नोटिसों पर ही सुनवाई संपादित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र 136 सिवनी मालवा में 1040 मतदाताओं की सुनवाई की जायेगी। इसी प्रकार 137 होशंगाबाद में 6012, 138 सोहागपुर में 2186, 139 पिपरिया 1811 मतदाताओं को सुनवाई संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में की जाएगी।
23 दिसम्बर से ही फॉर्म 6,7 एवं 8 के माध्यम से नाम जोड़ने,हटाने एवं प्रविष्टियों में संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एएसडी (अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत) मतदाताओं एवं मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन से संबंधित जानकारी साझा करें।

No comments:
Post a Comment