मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पेंशनर्स डे पर हुआ "निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर" का आयोजन
नर्मदा पुरम। पेंशनर्स-डे के अवसर पर भारत पेंशनर समाज एवं कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स महासंघ एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य पेंशनर्स, वृद्धजनों एवं आम नागरिकों को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना।
पेंशनरों के इस शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ.श्रीराम करोंजिया, डॉ.सविता पुष्कर एवं डॉ अरविन्द त्रिपाठी एवं शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, साथ ही पार्षद श्रीमती निर्मला हंसराय एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वंदना शर् भी मौजूद रहीं।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर चिकित्सकों का सम्मान किया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 127 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक आयुर्वेदिक औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में वृद्धजनों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों एवं बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे ही जनहितकारी आयोजनों को करते रहने की बात कही।


No comments:
Post a Comment