संयुक्त बैठक में सभापति ने शासन की योजनाओं की उपलब्धि की अधिकारियों से की चर्चा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 December 2025

संयुक्त बैठक में सभापति ने शासन की योजनाओं की उपलब्धि की अधिकारियों से की चर्चा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


संयुक्त बैठक में सभापति ने शासन की योजनाओं की उपलब्धि की अधिकारियों से की चर्चा


नर्मदापुरम/  सोमवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं आयुष विभाग की संयुक्त बैठक सभापति ज्योत्सना पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला समिति सदस्य उमेश यादव, ब्रजकिशोर पटेल उपस्थित रहे।  

सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत ने विभाग की आयुष्मान भारत योजना, 70 प्लस आयु वाले नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना, क्षय उन्मूलन, मलेरिया, सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीकाकरण सहित अन्य सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य उपलब्धि की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले ने आईसीयू जल्द शुरू होने की जानकारी दी। डीपीओ ललित डेहरिया ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, पोषण आहार एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाओं से जुड़ी समस्त जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ श्रीराम करोंजिया द्वारा विकासखंडों में आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं स्टॉफ द्वारा आमजन को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।

बैठक में डीएचओ डॉ सृजन सेंगर, आरएमओ डॉ गजेंद्र यादव, जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, डीपीएम कविता भोई, इंजीनियर मयूरी जैन ने अपने अपने संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। समिति सदस्य उमेश यादव द्वारा एएनएम के रिक्त पदों को शीघ्र पूर्ण करने, पोस्ट मार्टम गृह के पास व्यवस्था दुरुस्त करने की चर्चा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन से की। बैठक में एएसओ राजेश अहिरवार, हेमंत पटेल, मदन वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here