राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेट कर नर्मदापुरम इटारसी रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत कर पुनः निर्माण की मांग रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण रेल विषयों पर चर्चा की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 December 2025

राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेट कर नर्मदापुरम इटारसी रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत कर पुनः निर्माण की मांग रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण रेल विषयों पर चर्चा की


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेट कर

नर्मदापुरम इटारसी रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत कर

पुनः निर्माण की मांग रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण रेल विषयों पर चर्चा की


नर्मदापुरम/ राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने सोमवार को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण रेल विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नर्मदापुरम् जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे रेल कार्यों की गुणवत्ता और यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए।

श्रीमती नारोलिया ने द पार्क होटल के सामने इटारसी रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज के गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एवं पुनः निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही से आमजन की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

इसके साथ ही अमृत योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम् रेलवे स्टेशन पर कराए गए विकास कार्यों की भी जांच कराए जाने तथा अनियमितताओं पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग रेल मंत्री के समक्ष रखी।

बैठक में श्रीमती नारोलिया ने जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी ट्रेन का नाम महान संत आचार्य विद्यासागर जी के सम्मान में “आचार्य विद्यासागर इंटरसिटी ट्रेन” अथवा उनके प्रसिद्ध ग्रंथ के नाम पर “मूकमाटी इंटरसिटी ट्रेन” रखे जाने का प्रस्ताव भी दिया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वासित किया। उन्होंने गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को प्रकरणों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देने की बात कही।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here