मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में शामिल हुआ स्प्रिंगडेल्स स्कूल के विद्यार्थी का बनाया "ब्रेक स्मार्ट" प्रोजेक्ट
ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन की गति को ऑटोमेटिकली कम कर देगा ये सिस्टम
नर्मदा पुरम। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (DLEPC) में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम के कक्षा 10वीं के छात्र मनन राजदेव ने "ब्रेक स्मार्ट" प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। यह प्रोजेक्ट एक स्मार्ट ब्रेकिंग सिस्टम है जो ज़ेब्रा क्रॉसिंग की पहचान कर वाहन की गति को बिना ड्राइवर की मदद के अपने आप कम कर देता है जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
यह तकनीक कलर सेंसर और माइक्रोकंट्रोलर पर आधारित है और बिना किसी सड़क संशोधन के काम करती है। मनन का यह अभिनव प्रोजेक्ट राज्य स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। यह नवाचार डिजिटल इंडिया और स्मार्ट मोबिलिटी मिशन से भी जुड़ा है।
प्रदर्शनी में मॉडलों को नवीन विचारों पर आधारित और चलित होना अनिवार्य था। मनन का मॉडल इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने कहा कि मनन राजदेव का प्रोजेक्ट यह दर्शाता है कि यदि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे समाजहित में तकनीकी नवाचार कर सकते हैं और एक सुरक्षित, स्मार्ट भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। विद्यार्थी ने यह सफलता विज्ञान शिक्षक गजेंद्र सिंह तथा एटीएल प्रभारी नीतीश दुबे के मार्गदर्शन में प्राप्त की। संपूर्ण शाला परिवार में विद्यार्थी को बधाइयां प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment