मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला स्तरीय निःशुल्क लेप टॉप वितरण कार्यक्रम
नर्मदा पुरम। सांदीपनी कृषि शासकीय उमावि विद्यालय पवार खेड़ा जिला नर्मदा पुरम में आयोजित कार्यक्रम अनुसार 4 जुलाई को मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव ने मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की विधार्थी हित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं होनहार प्रतिभाओं शाली विधार्थियो के बारे में जानकारी दी और प्रदेश शासन की 1947 से आज 2025 तक की वर्तमान स्थिति और पूर्व परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर संस्था में उपस्थित हुए नरसिंहपुर नर्मदा पुरम सांसद दर्शन सिंह राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया क्षेत्रीय विधायक पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीता शरण शर्मा जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, ग्राम पंचायत पवारखेड़ा फॉर्म श्रीमती सीमा मालवीय,एवं प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती प्रह्लादी, प्रभारी सयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नर्मदा पुरम, सुश्री शानू कोरी सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नर्मदा पुरम, जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन आर के गुप्ता जिला परियोजना समन्वयक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, डॉ राजेश कुमार जायसवाल, जिला परियोजना समन्वयक, नीरज कुमार उईके सहायक संचालक विकास खंड शिक्षा अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि, सांसद विधायक, जनपद अध्यक्ष, सरपंच ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी विद्यार्थियों हित लाभान्वित योजनाओं की जानकारी दी एवं प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन शत्रुघन प्रताप सिंह बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा है कि लक्ष्य हासिल करने हेतु संघर्ष करना होता है, शिक्षा ही ऐसी संजीवनी है जो आपके सपनों को साकार कर सकती है, अपना आदर्श प्रेरणा स्रोत जरूर चयन करें, लक्ष्य तय कर सफलता अपार संभावनाएं मिलेगी कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया आभार संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने करते हुए कहा है कि आज विद्यालय गौरांवित है कि 33 विद्यार्थियों को एक साथ संस्था में निशुल्क योजना अंतर्गत लेप टॉप प्राप्त हो रहा है और बड़ी उपलब्धि है।
No comments:
Post a Comment