मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 05 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खाते में आंतरित की लेपटॉप के लिए राशि
जिले में आयोजित हुआ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि अंतरण समारोह
नर्मदापुरम। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024-25 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से 25 हजार रुपये की सहायता राशि अंतरित की गई।
कुशाभाउ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 05 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 1315 करोड रुपए से अधिक राशि का अंतरण किया गया। जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर भी देखा गया। जिले के कुल 1812 विद्यार्थियों के खातों में प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई।
जिला स्तर का मुख्य समारोह सांदीपनि कृषि विद्यालय पवारखेड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, मुख्य अतिथि सांसद नर्मदापुरम-नरसिंहपुर दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जनपद एवं पंचायत प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को गुरुओं का सम्मान करने, माता-पिता एवं समाज की आकांक्षाओं के अनुरूप मेहनत कर अच्छे अधिकारी, शिक्षक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। प्रतीकात्मक रूप से सांदीपनि कृषि विद्यालय पवारखेड़ा के 33 विद्यार्थियों एवं शासकीय एस.पी.एम. उमावि तथा अशासकीय सेंट पॉल उमावि नर्मदापुरम के विद्यार्थियों को मंच से प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। मंच संचालन आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया।
इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में भी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। शासकीय मॉडल उमावि माखननगर, शासकीय कन्या उमावि सिवनीमालवा, अशासकीय विवेकानंद उमावि सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सुखतवा, शासकीय भगत सिंह पी.जी. कॉलेज पिपरिया, शासकीय सीएम राइज बनखेडी सहित अन्य संस्थाओं में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस. बिसेन, ए.डी.पी.सी राजेश गुप्ता, डी.पी.सी राजेश जयसवाल, बी.ई.ओ. नीरज उईके एवं विद्यालय परिवार सहित अभिभावक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment