मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के चलते विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने खाते में पहुंची राशि, चेहरे खिलखिलाए
कई जगह हुए आयोजन, 25 हजार राशि के बांटे चेक, संदीपनी कृषि उमावि में दिए चेक
नर्मदा पुरम। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के चलते हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024-25 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय किये जाने हेतु वन क्लिक के माध्यम से 25 हजार प्रति विद्यार्थी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जिला स्तर का कार्यक्रम सांदीपनि विद्यालय पवारखेड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सीता शरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ,सांसद श्रीमती माया नारोलिया भूपेन्द्र चौकसे, गोकुल पटेल, राहुल सौलंकी ,श्रीमती सीमा मालवीय सरपंच, श्रीमती ज्योति प्रहलादी प्रभारी संयुक्त संचालक, एसपीएस.विसेन जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश गुप्ता एडीपीसी, राजेश जयसवाल डीपीसी, नीरज उईके बीईओ संदीपन नीखर प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय पवारखेडा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। प्रतीकात्मक रूप से सांदीपनि कृषि विद्यालय पवारखेडा के 33 एवं शासकीय एस.पी.एम.उमावि, अशासकीय सेंटपाल उमावि नर्मदापुरम के विद्यार्थियों को भी प्रतीकात्मक चेक भी अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में भी हुए कार्यक्रम
इसके अतरिक्त 'सभी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय माडल उमावि माखननगर, शासकीय कन्या उमावि सिवनी मालवा, अशा विवेकानंद उमावि सोहागपुर, शासकीय उत्कृ उमावि सुखतवा, शास भगत सिंह पी. जी कालेज पिपरिया, शासकीय सी.एम.राईज बनखेडी एवं जिले के अन्य सभी शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी संस्थाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शासकीय कन्या उमावि जुमेराती में हुआ कार्यक्रम
शासकीय कन्या उमावि में प्रतिभाशाली छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पी.के.पटवा एवं विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वंदना करोड़े, श्रीमती गोलू बाई एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती कीर्ति शिवपुरिया एवं समस्त स्टाफ एवं छात्राएं सम्मिलत हुए। व्यवसायिक शिक्षा को कक्षा नौवीं से लेकर कालेज स्तर पर भी किस प्रकार से आगे बड़ा जाये, छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य कीर्ति शिवपुरिया द्वारा अधिकतम छात्र-छात्राओं को मेरिट में आने हेतु प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती छाया भगत द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment