एसपीएम स्कूल में विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 'चेक वितरित किए आयोजित कार्यक्रम में 'वन' क्लिक' के माध्यम से बैंक खाते में राशि अंतरित की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 July 2025

एसपीएम स्कूल में विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 'चेक वितरित किए आयोजित कार्यक्रम में 'वन' क्लिक' के माध्यम से बैंक खाते में राशि अंतरित की गई


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


एसपीएम स्कूल में विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 'चेक वितरित किए  

आयोजित कार्यक्रम में 'वन' क्लिक' के माध्यम से बैंक खाते में राशि अंतरित की गई


नर्मदा पुरम। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 'विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 'मा.शि. मंडल की इस वर्ष की कक्षा 12 वीं में 75% या अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु प्रति विद्यार्थी 25,000 की राशि दिनाँक 04.07.2025 को आयोजित कार्यक्रम में 'वन' क्लिक' के माध्यम से बैंक खाते में अंतरित की गई।

इसका राज्य स्तर का मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11.00 बजे से भोपाल के मिन्टो हॉल में हुआ। जिसका लाइव प्रसारण सभी हाई, हायर सेके. विद्यालयों में दिखाया गया। 

संकुल स्तर पर यह कार्यक्रम शास० उच्च माध्य. विद्यालय. एस. पी.एम में विधायक प्रतिनिधि आलोक राजपूत, क्षेत्र के पार्षद दुर्गेश चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पधारे महेश विश्वकर्मा एवं श्रीमती सुनीता मालवीय की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय की सत्र 2025 की कक्षा 12 वीं में 75% अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छाना कु. पार्वती मीना पिता श्रीराम मीना को 25,000 रु. की राशि का चेक पधारे अतिथियों, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति कल्पना बड़‌कुर एवं राजेश कुमार शर्मा द्वारा प्रदत्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाए, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। शाला में छात्रा की इस उपलब्धि पर सभी ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी नर्मदा पुरम। पॉलिटेक्निक महाविद...

Post Top Ad

Responsive Ads Here