मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
डिजिटलीकरण आज के समय की आवश्यकता है - निदेशक जेएसएस
नर्मदा पुरम। जिले के जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान से कार्यक्षेत्र पंजाबी लाईन इटारसी में प्रशिक्षकों की क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल सहित अन्य स्टॉफ सदस्य, प्रशिक्षकों ने भाग लिया। प्रारंभ में संस्थान की क्षेत्र समन्वयक नेहा कहार द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य विस्तार से बताया गया।
संस्थान के निदेशक ने जेएसएस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता की जानकारी से अवगत कराया। साथ ही बताया कि आज डिजिटल होना समय की मांग है इसलिए सभी को डिजिटल ज्ञान होना आवश्यक है। वर्तमान में हर क्षेत्र में डिजिटल विकास हो रहा है तो हम सभी को डिजिटल ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलना है।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल द्वारा उपस्थित प्रशिक्षकों को डिजिटल जानकारी के साथ ई-के वाय सी की आवश्यकता बताते हुए हितग्राहियों का ई-के वाय सी करना बताया गया, साथ ही अभ्यास भी कराया। संस्थान की प्रशिक्षक निदा फरहीन ने भी कई हितग्राहियों का ई-के वाय सी किया।
अंत मे कार्यक्रम पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमे हितग्राहियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा अपनी जिज्ञासा दूर करने हेतु प्रश्न किये जिनके उत्तर निदेशक द्वारा दिए गए।
No comments:
Post a Comment