*प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल- पालकों की पहली पसंद* *उतिष्ठ जागत् प्राप्य बरान्निबोधत्* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 July 2025

*प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल- पालकों की पहली पसंद* *उतिष्ठ जागत् प्राप्य बरान्निबोधत्*





*प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल सीनियर  सेकंडरी स्कूल- पालकों की पहली पसंद* 

*उतिष्ठ जागत् प्राप्य बरान्निबोधत्*


उठो, जागो और श्रेयकर को प्राप्त करो। यह अमृत संदेश प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल के शब्द-शब्द में प्रतिध्वनि हो रहा है और हमारा उद्देश्य है प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास कर उसे सर्वोच्च शिखर तक ले जाये। बच्चों में अंतनिर्हित योग्यता को पहचानकर उसे पहचानना और उसे अभीष्ट प्राप्ति की ओर ले जाना निश्चत ही प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल अपने कार्य में पूर्णतः सिद्ध हुआ है।

 विद्यालय' विद्या का मंदिर होता है। जहां विद्या की देवी 'मां सरस्वती' के उपासक अर्थात विद्यार्थी ज्ञान की प्राप्ति के लिये जाते हैं। विद्यालय वह पवित्र स्थान है जहां अबोध बच्चों को अनुशासन, सच्चरित्रता एवं सभ्य नागरिक बनने की शिक्षा दी जाती है। एक मनुष्य की पहचान दो चीजों से होती है। एक उसका ज्ञान और दूसरा उसका नैतिक ज्ञान यानी संस्कार। एक मनुष्य संस्कारों के बिना अधूरा है। विद्यार्थी जीवन में नैतिक ज्ञान एक अहम भूमिका निभाती है। एक विद्यार्थी में चाहे जितना भी ज्ञान हो यदि उसमें नैतिक शिक्षा का अभाव है तो सब बेकार हो जाता है। हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा संस्कार और अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं ताकि वह आगे चल कर सफल हो सकें, समाज में सम्मान हासिल कर सकें।

 इसलिए अच्छे संस्कार बचपन से डाले जाने चाहिए। अगर विद्या सफलता की चाबी है, तो नैतिक शिक्षा सफलता की सीढ़ी है। प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों के विकास हेतू धामिक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय त्योहारों का आयोजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियां होती है। विद्यालय उत्कृष्ठ शिक्षा के साथ वो सभी सुविधाएँ प्रदान करता है जिसकी पालक कल्पना करते है प्राकृतिक सौंदर्य के बीचों बीच स्थित विशाल भवन व विशाल हवादार अध्य्यन कक्ष, आरामदायक व आकर्षक बैठक व्यवस्था, ई-क्लास, ज्ञानवर्धक खिलौने, एक्टिविटी हॉल, ओडियो विडियो रूम, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, अंग्रेजी भाषा विकास, हस्तलिपि सुधार, लेखन गति विकास, उच्चारण क्षमता विकास, वाद विवाद व भाषण का अभ्यास,स्किल क्लास, रिजनींग , देवलोपमेंट , परसोनालीटी देवलोपमेंट की कक्षाये l

नर्सरी से 12वी तक कक्षाएं, विषय:- मैथ्स, साईस, बायोलॉजी, कॉमर्स विथ कम्प्यूटर, P.H.E , I.P , अग्रिकल्चर , उमानीति ,  म्यूजिक, आर्ट, डांस, क्राफ्ट, डाईंग, पेंटिंग, योग, कराते, प्ले आर्ट आदि।

इसके साथ ही 10-12वी के विद्यार्थियों हेतू कैरियर काउन्सिलिंग स्टेस मेनेजमेंट ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में खेल मैदान में खेलों के प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था है। स्कूल बैंड, ईको क्लब, कराते, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल , टेबल टेनिस,फुटबॉल , योग , पिरामिड निर्माण आदि का प्रशिक्षण छात्रों मे सामंजस्य की भावना का विकास हेतू सहायक है। अभिभावकों की आशाओं को हम उच्च संस्कारी व उच्च कोटि के चरित्र निर्माण से साकार कर रहे हैं। 

सांस्कृतिक नृत्य मे जिले में प्रथम स्थान, कराते राज्य व अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय खो-खो व क्रिकेट में भी राष्ट्रीय स्तर पर छात्र चयनित हुये है। 10-12 के परीक्षा परिणामों में भी अव्वल अंकों से उत्कृष्ट अंकित किया है। इस उपलब्धियों का कारण है प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास का हमारा लक्ष्य व आपके बच्चे की सुदृढ़ नींव की हमारी प्रतिबध्ता, तो आइए हम और आप मिलकर बच्चों के सुनहरे भविष्य की सवारे व समाज को अच्छे नागरिक देने में सहायक है ADMIT YOUR CHILD IN P.C INTERNATIONAL SCHOOL AND ENSURE BRIGHT FUTURE


No comments:

Post a Comment

जगन्नाथ प्रभु का स्वर्ण वेश, पद दर्शन

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जगन्नाथ प्रभु का स्वर्ण वेश, पद दर्शन नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव के दौरान रविवार को अखंड मंड...

Post Top Ad

Responsive Ads Here