गाजे बजे के साथ अखंड मंडलेश्वर धाम पहुंचे जगन्नाथ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 July 2025

गाजे बजे के साथ अखंड मंडलेश्वर धाम पहुंचे जगन्नाथ


   मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


गाजे बजे के साथ अखंड मंडलेश्वर धाम पहुंचे जगन्नाथ 



नर्मदापुरम। अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा का रथ यात्रा महोत्सव के दौरान शनिवार को  भगवान जगन्नाथ डोंगरवाड़ा पहुंचे। ज्ञात रहे कि भगवान 27 जून से गुंडिचा भवन में विराजमान थे।

भगवान प्रातः गुंडीचा भवन से अखंड मंडलेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में सम्मिलित हुए और धर्म लाभ अर्जित किया। भगवान की रथ यात्रा मालाखेड़ी चौराहा, बड़ चौराहा, कलेक्टर बंगला के सामने, कोठी बाजार, विवेकानंद घाट, भोपाल चौराहा, रसूलिया, एसपीएम, फेफरताल होते हुए डोंगरवाड़ा पहुंची। इस दौरान मार्ग में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजन अर्चना की और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत भी किया। 

अखाड़े का प्रदर्शन

रथ यात्रा में मालखेड़ी के बजरंग अखाड़ा के युवकों ने हैरत अंगेज प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। अखाड़े के युवक उस्ताद बल्ली यादव के नेतृत्व में यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में रथ पर ठाकुर राजा डॉ आशुतोष शर्मा, आचार्य रश्मि रंजन पानी, बाबाजी प्रसाद दास उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

पिता ही निकला अपने बेटे का हत्यारा, बेटा शराब पीने का आदी था , पिता के लाठी से पीटने से हुई मृत्यु

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ पिता ही निकला अपने बेटे का हत्यारा, बेटा शराब पीने का आदी था , पिता के लाठी से पीटने से हुई मृत्यु नर्मदापुरम / दिन...

Post Top Ad

Responsive Ads Here