मुंबई में तबाही की बारिश, लैंडस्लाइड से 14 की मौत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 17 July 2021

मुंबई में तबाही की बारिश, लैंडस्लाइड से 14 की मौत

 

मुंबई. भारी बारिश ने मुंबई को बेहाल कर दिया है। जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है। आफत की बारिश से दो जगह दीवार ढहने की घटनाएं हुईं हैं। जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई है।पहली घटना में जहां चेम्बूर भरत नगर इलाके में लैंडस्लाइड की वजह से कुछ झोपड़ियों पर दीवार गिर गई, जिसमें 11 लोगों की जानें चली गईं।

 वहीं, दूसरी घटना में विक्रोली इलाके में आवासी मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दोनों जगह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। चेंबूर की घटना पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने कहा कि एनडीआरएफ ने मलबे से दो शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ कर्मियों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने 10 शव बरामद निकाले थे। अभी कम से कम 7 और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

इस बीच मुंबई में भारी बारिश ने एक बार फिर से शहर की रफ्तार रोक दी है। मुंबई में रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ जलसैलाब सा नजारा देखने को मिल रहा है। सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। माना जा रहा है कि मुंबई में आज भी बारिश जारी रहेगी। 

इधर, मुंबई में लगातार बारिश के कारण सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सड़कों पर भी जाम देखने को मिल रहा है।




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here