महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव दलगत राजनीति में उलझी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 25 August 2021

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव दलगत राजनीति में उलझी

 


बिलासपुर । तखतपुर ब्लाक अंतर्गत भरारी ग्राम पंचायत में पिछले कई वर्षो से पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव के हठ धर्मी पूर्ण रवैए से ग्रामवासी के साथ ही तमाम मितानें त्रस्त है । स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने मूल काम से हट कर दलगत राजनीति करने में व्यस्त रहती है और ड्यूटी से अक्सर नदारद रहती है । उस क्षेत्र की तमाम मितानिनों ने आज कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव को तत्काल वहां से हटाने की मांग की है ।
ग्राम भरारी और आसपास की तमाम मितानिन और ग्रामीण एक जुट होकर आज दोपहर कलेक्टर और मुख्य चिकिसा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंच गई और उन्हे स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव के बारे में शिकायतो का पुलिंदा सौपते हुए कहा कि अन्नू उरांव पिछले 15 ,20 वर्षो से एक ही जगह पर पदस्थ हैं।और दलगत राजनीति करते हुए ग्राम पंचायत के कार्यों में दखल देती है और आए दिन हस्तक्षेप करती रहती है । लोगो को पंचायत के खिलाफ भड़काती रहती है । पंचों को एक दूसरे के खिलाफ उकसा कर लड़ाई झगड़ा और विवाद कराने में लगी रहती है ।वह अपने मूल कार्य से विमुख कर ड्यूटी से नदारद रहती है जिससे पंचायत और ग्रामवासी उनसे परेशान है ।यहां तक की कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कार्यालय को छोड़ स्कूल में जाकर अपने पति के स्कूल में आकर ध्वजारोहण के लिए पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ विवाद करने लगी ।शिकायत में कहा गया है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव पिछले 4 साल से उप स्वास्थ्य केंद्र में नही बैठ रही है।जच्चा बच्चा कार्ड हितग्राहियों को देने से इंकार करती है और कही भी जाकर शिकायत करने का चैलेंज करती है।हितग्राहियों से दुव्र्यवहार करना उनकी आदत बन गई है।घर में हुए प्रसव को वह संस्थागत प्रसव बता स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देती है।अपना मूल कार्य छोड़ अपने पति के स्कूल में जाकर बैठी रहती है और बच्चों के अध्ययन में बाधा पंहुचाती है ।ग्राम पंचायत में राजनीति करते हुए अपनी उप्र टीके पहुंच होने की धमकी देती है । 15 अगस्त को ग्राम प्रमुख और सरपंच को बिना सूचना दिए मनमानी पूर्व ध्वजारोहण कर दिया गया ।उसके द्वारा मितानिनों को दावा प्रपत्र देने के बाद भी पावती नही दी जाती । मितानिनों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्नू उरांव का तत्काल तबादला किये जाने की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here