गाजियाबाद। दिवाली की रात गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। पटाखे की वजह से किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी नोएडा रहती है, उसने जब अपने माता-पिता को फोन मिलाया और फोन नहीं उठा तब उसने पड़ोसियों से कहा। पड़ोसियों ने जब जाकर देखा तब इस वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना गाजियाबाद के पटेल नगर की है।
जानकारी के अनुसार सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर में दिवाली की रात 72 वर्षीय अशोक जैदका और उनकी पत्नी मधु जैदका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। अशोक जैदका पूर्व में दवाइयों का कारोबार करते थे। उनकी दो विवाहित बेटियां हैं, जिनमें से एक नोएडा तो दूसरी पुणे में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो घर का सामान बिखरा मिला, जिसके चलते लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के बेटे राजू ने बताया कि घर में किसी तरह की नगदी या जेवर नहीं गए हैं। वहीं एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि घर में कुछ कीमती चीजें रखी मिली हैं, जिसके चलते सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Post Top Ad
Sunday, 7 November 2021
दिवाली की रात बुजुर्ग दंपती की गोली मारकर हत्या
Tags
# Uttar pradesh
About Editor Desk MB24
Uttar pradesh
Label:
Uttar pradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment