रायसेन, 04 मार्च 2022
जिले में पॉच मार्च तक चलाए जा रहे पौधरोपण महाअभियान के तहत जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रायसेन में बायपास रोड स्थित शासकीय कन्या शाला परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल द्वारा पौधरोपण कर शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों, समुदायों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संगठनों से भी इस महाअभियान में सहभागी बनने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की जिला संयोजक सुश्री सरिता नायक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया।

No comments:
Post a Comment