श्योपुर, 04 मार्च 2022
प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव की अध्यक्षता में पंचातय एवं ग्रामीण विकास विभाग की वीसी आयोजित की गई। वीसी के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, सीईओ जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने वीसी के दौरान सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो को संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के तालाब, चेकडेम, स्टॉमडेम के कार्यो को जीपीडीपी में शामिल कराकर, यूजर गू्रप के माध्यम से संरचनाओं का चयन की प्रगति तथा एसआरएलएम की टीम का उपयोग संरचनाओं के चयन कर एएस, टीएस करने तथा एरिया एप पर कार्यो के फोटो अपलोड कराने एनएमएमएस की प्रगति करने तथा लेबर नियोजन में महिलओ एवं दिव्यागों की सहभागिता, प्रगतिरत कार्यो की पूर्णता का प्रतिशत, जल संरक्षण व जल संवर्धन के अपूर्ण कार्यो की जीयो टेगिंग फेस-1 की साप्ताहिक, महिला मेट का नियोजन तथा सामुदायिक पोषण वाटिका एवं देवारण्य प्रोजेक्ट के निर्देश दिये।
इसी प्रकार नल जल योजना के क्रियान्वयन, संचालन, हेण्डिग एवं टेकिग करने के निर्देश भी दिये। साथ ही मध्यान्ह भोजन के तहत पोषण वाटिका, मॉ की बगिया का निर्माण स्कूलों में करना है, एसएचजी की महिलाओं संचालित कराना तथा खादयान्न वितरण की कार्यवाही शत प्रतिशत करना है। कुकिंग एजेंसी के मेम्बर्स का आधार रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। पंचायतराज की तहत पंचायतों के टेक्स वसूली, नलजल योजना एसएचजी को सौपे जाने, पंचायतों के बिजली बिलों के भुगतान एवं समायोजन, जीपीडीपी, ग्राम सभाओ का आयोजन आदि के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देशित किया। आवास प्लस योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण कर सहरिया विशेष प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास पर सिस्टमेटिक कार्य करने हेतु निर्देशित किया, ताकि पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही से समय पर कार्य किया जा सके।
No comments:
Post a Comment