थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वार शातिर वाहन चोरो को पकड़ा सिवनी मालवा पुलिस द्वारा दो शातिर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 April 2023

थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वार शातिर वाहन चोरो को पकड़ा सिवनी मालवा पुलिस द्वारा दो शातिर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


 
थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वार शातिर वाहन चोरो को पकड़ा

सिवनी मालवा पुलिस द्वारा दो शातिर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 

नर्मदापुरम। सिवनी मालवा में हो रही मोटर सायकल चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा दो शातिर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल को फरियादी पंकज वर्मा पिता रघुवीर प्रसाद वर्मा निवासी बलराम पटेल कालोनी सिवनी मालवा द्वारा उनकी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 05 एमबी 7125 भीलट बाबा पार्क के सामने मेन गेट से चोरी होने की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 185/23 धारा 379 भादवि एवं 10 अप्रैल को फरियादी नारायण साध पिता ओमप्रकाश साथ उम्र 45 निवासी ग्राम चौथलाय द्वारा उनकी मोटर सायकल एमपी 05  एमडी 1970 सीडी डिलक्स तहसील कार्यालय के अंदर से चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 186/23 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना की गई। गिरफ्तार किये गये आरोपीगण -अजय ऊर्फ प्रदीप माणिक पिता नंदकिशोर माणिक नि० एसबीआई कालोनी सिवनी मालवा, बेटी ऊर्फ बेटी ऊर्फ मोहित साहू पिता गोविंद साहू निवासी नंदरवाडा रोड कालोनी सिवनी मालवा। वारदात का तरीका ये है कि नकली चाबी से पुरानी मोटर सायकलो के लॉक खोलकर चोरी करना। बरामद की गईं मोटर सायकल 1 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स मोटर सायकल एमपी 05 एमबी 7125 ,, 2 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स मोटर सायकल एमपी 05 एमडी 1970  कीमती 80 हजार रूपये।
थाना प्रभारी सिवनी मालवा गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, आरक्षक ओम, आरक्षक अतुल,आरक्षक संदीप, आरक्षक ललित की विशेष भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here