मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्व विमल चुटीले की स्मृति में आयोजित साईं ट्रॉफी का हुआ समापन
नर्मदा पुरम। स्व विमल चुटीले की स्मृति में आयोजित साईं ट्रॉफी का हुआ समापन। प्राप्त जानकारी अनुसार फाइनल में पहुंची दोनों टीम बालागंज टाइगर vs अश्विनी इलेवन के बीच कश्मकश भरे मुकाबले में अश्वनी इलेवन विजेता बनी एवं बालागंज टाइगर उपविजेता रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. विमल चुटिले स्मृति में प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आगामी वर्षों में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट भी कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ,मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, हंस राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, वाल्मीकि समाज के जिला पटेल रामदास बडगूजर अजय मिश्रा संजीव मिश्रा ,सेठी चौकसे, पार्षद वंदना चुटिले, राजेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र पटेल बंटी परिहार कुलदीप राठौर स्वदेश सैनी, सुंदरम अग्रवाल एवं आयोजन कर्ता समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी। सफल आयोजन की राजेंद्र बग्गन संजीव बग्गन हुकुम कटारिया रितेश टाक पंकज चुटीले सौरभ कालोते अमन चुटीले सुजीत लुटेरे अविनाश गोहर राहुल बग्गान कुलदीप बोहत पीयूष बग्गान चंदन यादव प्रशांत गोहर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment