मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेला का विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
रामजी बाबा समाधि पर मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना की गई
नर्मदा पुरम। हिन्दू सनातन संस्कृति के प्रतीक संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेला का जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि रामजी मेले का आयोजन इस बार 11 फरवरी से 24 फरवरी तक होने जा रहा है। इस मेले में प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सादर आमंत्रित हैं। श्री रामजी बाबा समाधि पर मंगलवार सुबह विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई ।
रामजी बाबा मेला उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि
आचार्य सोमेश परसाई ज्योतिषाचार्य, विशिष्ट अतिथि डॉ. सीतासरन शर्मा विधायक, महंत वृन्दावन दास महंत, मुरारी दास महंत रामजी बाबा समाधि, पीयूष शर्मा अध्यक्ष, म.प्र. तैराकी संघ, भूपेन्द्र चौकसे अध्यक्ष, जनपद पंचायत
महेन्द्र यादव विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों
की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती नीतू यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अभय वर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला हंस राय सभापति राजस्व हेमेश्वरी पटले मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभापति एवं समस्त पार्षदगण, नगर पालिका परिषद आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक सहित अन्य लोगों की
No comments:
Post a Comment