मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी
पुलिस कर्मी के घर में ही हो गई वारदात
कॉलोनाइजर नहीं देते ध्यान, बाउंड्री वॉल पड़ी है टूटी
नर्मदापुरम। शहर की पाश कॉलोनी रिवर व्यू में दो घरों में चोरी की वारदातें हुईं। बताया जाता है कि रिवेन्यू कॉलोनी में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी के घर चोरों ने दावा बोला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घर में रखे कुछ नगदी और सोने के जेवरात चोरों ने लेकर रफू चक्कर हो गए हैं। वहीं पाठक नाम के व्यक्ति के घर भी चोरी हुई है ,उनके घर में भी बदमाशों ने ताला तोड़ा।
सूत्रों की माने तो चोरों ने रात में दरवाजा तोड़ कर घर में रखा सामान व अन्य सामग्री रकम पैसे ले आदि चुराकर ले गए। रखवाले के घर में ही चोरी इससे बड़ा क्या हो सकता है। पुलिसकर्मी के घर ही चोरों ने दावा बोल दिया है जो खुद लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करते हैं। उनके घर में ही सुरक्षा व्यवस्था की सेंध लग रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की पोल खुल रही है।
कॉलोनाइजर और मैनेजमेंट नहीं दे रहे ध्यान
कॉलोनी में बाउंड्री वॉल है वह टूटी हुई है। कई दिनों से दीवाल टूटी पड़ी है । कॉलोनाइजर और यहां पर मैनेजमेंट का काम देखने वाले कर्मचारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है । आए दिन इस प्रकार की घटना सामने आ रही है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटना सामने आई थी।
कॉलोनी में बेरोकटोक आते जाते हैं वाहन
फेस 2 तो डुप्लेक्स 123 में रहने वाले श्री हरने ने बताया कि कॉलोनी में बेरोक-टोक वाहन आते जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके यहां चोरी हुई है। कॉलोनी सुरक्षित नहीं है। कोई भी व्यक्ति या वाहन बेरोक-टोक कालोनी में आता जाता है। ड्यूटी गार्ड रजिस्टर में नोट तक नहीं करता। खराब लाईट ठीक नहीं कराये जाते। सीसीटीवी फुटेज इतनी हल्की है कि किसी का चेहरा पहचाना नहीं जा सकता न ही वाहन का नंबर दिखता है। यह सब कालोनाइजर के आफिस में मालूम है पर स्थिति ठीक नहीं होती। श्री हरने का कहना है कि वे स्वयं मेंटेनेंस का ऑफिस बंद हो गया। दूसरी जगह से मेंटेनेंस करवाना पड़ रहा है। कोई ध्यान नहीं दे रहा है। घटनाएं बढ़ रही है।
No comments:
Post a Comment