मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग द्वारा शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
22000 अनुमानित कीमत की अवैध शराब जप्त
नर्मदा पुरम। बुधवार को नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम 'अ ' आबकारी टीम द्वारा शहर के बालागंज, सिकलीकर मोहल्ला, कोठी बाजार सब्जी मंडी सहित अनेक संदिग्ध स्थलों पर दबिश एवं तलाशी की कार्यवाही की गई जिसमें तलाशी में 3 पेटी देशी शराब, 1 पेटी (48 पांव) व्हिस्की एवं 1 पेटी केन बीयर जप्त की गई।
आरोपियों पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत् 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 22000 /- है आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढ़ोके, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , वसुदेवाचार्य त्रिपाठी ,राजेश साहू ,कृष्ण कुमार पड़रिया आबकारी आरक्षक गणपति बोबडे, विकाश लोखंडे, गोपाल रघुवंशी, दुर्गेश पठारिया, नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment