नर्मदापुरम जिले में आदतन अपराधी की जमानत पर निरस्तीकरण
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में
05 सीएम हेल्पलाईन का निराकरण की कार्यवाही की
नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में सोमवार को सिवनी मालवा अनुभाग में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा 03 वर्ष पुराने वारंटी जीवन पिता रामकरण कलमें को न्यायालय पेश किया एवं थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी डोंगरसिंह पिता गंगाविशन कुरेशिया को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं थाना शिवपुर द्वारा कुल 06 चालान न्यायालय के समक्ष पेश किये गये। थाना डोलरिया द्वारा 05 सी.एम. हेल्पलाईन का संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया गया।
सोहागपुर अनुभाग अंतर्गत थाना सोहागपुर द्वारा कस्बा भ्रमण में मेन बाजार, सराफा बाजार, रेल्वे स्टेशन का भ्रमण किया गया एवं कस्बा भ्रमण के दौरान लोगों को महिला अपराध एवं सायबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। थाना माखननगर अंर्तगत अडीबाजी के 02 प्रकरणों में कुल 09 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इटारसी अनुभाग अंर्तगत थाना इटारसी द्वारा आदतन अपराधी मयंक पिता मोहनलाल भाट जिसके विरूध्द थाना इटारसी में कुल 12 अपराध दर्ज हैं, आरोपी की जमानत निस्तीकरण हेतु न्यायालय को पत्राचार किया गया।
पिपरिया अनुभाग अंतर्गत थाना पिपरिया द्वारा बालश्रम मजदूरी रोकने के लिए अपचारी बालकों को बेहतर शिक्षा एवं उनके बालश्रम से संबंधित जागरूकता अभियान एवं कार्यवाही हेतु श्रम विभाग एवं थाना पिपरिया पुलिस द्वारा आज से 03 दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिकों के काम करने पर 03 प्रकरण बनाये गये।
नर्मदापुरम अनुभाग अंतर्गत थाना कोतवाली द्वारा धारा 110 के अंर्तगत 02 प्रकरण बनाये गये। जिला नर्मदापुरम पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अंर्तगत 24 चालान किये जाकर कुल समन शुल्क 7800/- रूपये वसूल किये गये।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment