लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न मतगणना के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्‍याशी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया दर्शन चौधरी का विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया, राम जी बाबा नर्मदा घाट पहुंचकर की पूजा अर्चना श्री चौधरी का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं में मिठाई खिलाकर की आतिशबाजी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 4 June 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न मतगणना के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्‍याशी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया दर्शन चौधरी का विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया, राम जी बाबा नर्मदा घाट पहुंचकर की पूजा अर्चना श्री चौधरी का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं में मिठाई खिलाकर की आतिशबाजी



 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न


मतगणना के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्‍याशी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया


दर्शन चौधरी का विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया, राम जी बाबा नर्मदा घाट पहुंचकर की पूजा अर्चना


श्री चौधरी का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं में मिठाई खिलाकर की आतिशबाजी



नर्मदापुरम।   लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मतगणना जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज में पूर्ण सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्‍याशी दर्शन सिहं चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्‍लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा को 431696 मतों से हराया।


 इस अवसर पर दर्शन सिंह चौधरी का विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए राम जी बाबा एवं मां नर्मदा घाट पहुंचा जहां पर विधि विधान के साथ श्री चौधरी ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान शहर में जगह-जगह पर श्री चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी के भारी मतों से जीत ने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई शुभकामना दी। इस अवसर पर डॉक्टर सीता शरण शर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, पीयूष शर्मा, माधवदास अग्रवाल, महेंद्र यादव, लोकेश तिवारी, मनोहर बढ़ानी सहित मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।


      प्राप्त जानकारी के अनुसार 17-होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से जो प्रत्‍याशी चुनाव लडें उन्‍हें निम्‍न मत प्राप्‍त हुए। भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को 812147 मत प्राप्‍त हुए। इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा को 380451 मत प्राप्‍त हुए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी रामगोविंद बरूआ को 15387 मत प्राप्‍त हुए। इसी क्रम में भारतीय युवा जन एकता पार्टी के द्विवेन्‍द्र दुबे को 6168 मत प्राप्‍त हुए। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 1657 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय सुश्री ज्‍योति झारिया को 2046 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय तिलक जाटव को 2260 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय बृजेश खेमरिया को 1260 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय मुकेश यादव को 1588 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय युवराज गव्‍हाडे को 2218 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय प्रत्‍याशी राकेश रिकी को 5077 मत प्राप्‍त हुए। निर्दलीय सरजे राव सराहे को 4497 मत प्राप्‍त हुए। नोटा को कुल 14936 मत प्राप्‍त हुए।


प्रात: 8 बजे से हुई पोस्‍टल बैलेट की गणना


       मतगणना केन्‍द्र पर प्रात: 8 बजे से पोस्‍टल बैलेट के साथ मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं के बीच स्‍ट्रांग रूम खोला गया एवं पोस्‍टल बैलेट गणना स्‍थल तक लाया गया और फिर पोस्‍टल बैलेट के मतों की गिनती प्रारंभ हुई। वहीं प्रात: 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना हुई। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीव्‍ही कैमरे के माध्‍यम से मॉनिटरिंग की गई। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह द्वारा आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की गई एवं निरंतर परिसर में भ्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया गया।


विधानसभावार मतगणना टेबल/ईव्‍हीएम की जानकारी



      होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतगणना स्‍थल शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई)नर्मदापुरम में क्रमांक 136- सिवनीमालवा के लिए 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 318 ईव्‍हीएम की मतगणना की गई। इसी तरह से 137- होशंगाबाद की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 17 राउंड में कुल 238 ईव्‍हीएम मशीनो की मतों की गणना की गई। 138- सोहागपुर 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 314 ईव्‍हीएम की मतगणना की गई।  139-पिपरिया 18 टेबल पर 18 राउंड में कुल 317 ईव्‍हीएम के मतों की मतगणना की गई। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर जिला मुख्‍यालय में विधानसभा खंड क्रमांक 119-नरसिंहपुर की 18 टेबलो पर कुल 15 राउंड में 258 ईव्‍हीएम के मतों की  गणना की गई। इसी तरह से 120-तेंदूखेड़ा के लिए 15 टेबलो पर कुल 15 राउंड में 222 ईव्‍हीएम के मतों की  गणना की गई। 121-गाडरवाड़ा की मतगणना के लिए 16 टेबल पर 15 राडंड  में 228 ईव्‍हीएम के मतों की गणना  गई। इसी तरह से 140-उदयपुरा की मतगणना शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज रायसेन में संपन्न की गई।  140-उदयपुरा की मतगणना के लिए 21 टेबल पर 15 राउंड में 308 ईव्‍हीएम मशीनो की मतों की गणना की गई।


76 सीसीटीव्‍ही कैमरों से की गई निगरानी



      मतगणना परिसर संभागीय आईटीआई कालेज में स्‍ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभा खण्‍डों के मतगणना हाल एवं सभी कक्षों में सीसीटीव्‍ही के माध्‍यम से निगरानी रखी गई। कुल 76 सीसीटीव्‍ही कैमरे आईटीआई परिसर में लगाए गए थे।


पार्किंग व्‍यवस्‍था रही पुख्‍ता



      मतगणना स्‍थल पर वाहनों के पार्किंग की व्‍यवस्‍था पुख्‍ता रहीं। शासकीय कर्मचारी, मीडिया एवं पुलिस वाहन, पालिटिकल एजेंट काउण्‍टिंग एजेन्‍ट के वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की गई। मतगणना स्‍थल पर पास धारी व्‍यक्ति को ही प्रवेश दिया गया।


सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहीं चाक चौबंद


मतगणना स्‍थल एवं मतगणना परिसर में सभी जगह पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान मुस्‍तैदी से तैनात रहें। सभी जगह पुलिस बल सक्रिय नजर आया।



कलेक्टर ने मतगणना सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया


नर्मदापुरम।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में आने वाले नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मतगणना कर्मियों, मतगणना प्रेक्षकोंसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बलप्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्‍होंने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मतगणना कार्य सम्‍पन्‍न कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया ।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here