विकास कार्यों ने पकड़ी गति, कायाकल्प अभियान के तहत कार्य जारी ग्वालटोली वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 June 2024

विकास कार्यों ने पकड़ी गति, कायाकल्प अभियान के तहत कार्य जारी ग्वालटोली वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क



 


विकास कार्यों ने पकड़ी गति, कायाकल्प अभियान के तहत कार्य जारी

ग्वालटोली वासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क


नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा नागरिक की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नगर में कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का उन्नयन कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वार्ड 30-31 में रेलवे स्टेशन स्टेशन से पानी की टंकी, दीवान चौक से हरदा रोड तक की सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण और बारिश पूर्व सड़क निर्माण के निर्देश नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने दे दिए हैं। 

करीब 38 लाख से बन रही सड़क

स्थानीय नागरिकों की मांग पर करीब 38 लाख की लागत से बन रही सीसी रोड का कार्य तेज गति से चल रहा है।  उक्त सड़क बन जाने से ग्वालटोली वासियों को चमचमाती सड़क मिल जाएगी। यह सड़क रेलवे स्टेशन, पानी की टंकी, दीवान चौक से होते हुए हरदा रोड तक बनाई जा रही है। इस सड़क की मांग स्थानीय नागरिक काफी लंबे समय से करते आ रहे थे। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। 

 समय सीमा में कार्य पूर्ण करें 

विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन में नगर में विकास कार्य दु्रतगति से कराए जा रहे हैं। नगरपालिका परिषद के कायाकल्प अभियान के तहत  ग्वालटोली के वार्ड 30-31 में सड़क बनाई जा रही है।

इनका कहना 

 निर्माण एजेंसी को बारिश पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

श्रीमती नीतू महेंद्र यादव अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here