समेरिटंस आईसीएसई पिपरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 30 April 2025

समेरिटंस आईसीएसई पिपरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत


 
l9







समेरिटंस आईसीएसई पिपरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत 


नर्मदापुरम। आईसीएसई द्वारा बुधवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। संभाग के एकमात्र आईसीएसई विद्यालय समेरिटंस पिपरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस साल परीक्षा में कुल छह विद्यार्थी शामिल हुए थे, जो सभी उत्तीर्ण हुए। 

परीक्षा में शामिल राधिका पटेल पुत्री खुमान पटेल ने परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि देवराज रघुवंशी 74 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय के अनुपम अग्निहोत्री ने 65 प्रतिशत, राधिका पुत्री रामकुमार पटेल ने 60 प्रतिशत, कार्तिक राय ने 58 प्रतिशत और देवकुमार पटेल ने 55 प्रतिशत अंक प्राप्त का सफलता अर्जित की। 

समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रतिष्ठा के अनुरूप परिणाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कक्षा 10वीं का दूसरा वर्ष था। आने वाले वर्षों में बच्चे इससे भी अधिक बेहतर परिणाम लाएंगे। विद्यालय  को आईसीएसई के नियमों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। विद्यार्थियों केलिए सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह विद्यालय न केवल कहते के लिए अपितु प्रदेश के लिए आदर्श विद्यालय बनेगा। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कल्पना शर्मा को भी बधाई दी।



No comments:

Post a Comment

मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव  नर्मदा पुरम को सफाई मे...

Post Top Ad

Responsive Ads Here