मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मनु तुलसी स्मृति सम्मान काव्य संध्या का आयोजन एक मई को होगा
नर्मदापुरम। मनु तुलसी स्मृति मंच सरगम सांस्कृतिक संस्था शिव संकल्प साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न विभूतियों का सम्मान समारोह व काव्य संध्या का आयोजन 1 मई गुरुवार शाम साढ़े चार बजे से सरगम सांस्कृतिक संस्था परिसर सेठानी घाट में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ.गोपाल प्रसाद खड्डर शिव संकल्प साहित्य परिषद के पंडित गिरी मोहन गुरु कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंग, विशेष अतिथि एन.के.शर्मा रहेंगे। मनु तुलसी स्मृति मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि जगदीश वाजपेई विरह सचिव वरिष्ठ पत्रकार पंडित पंकज पटेरिया सह सचिव वरिष्ठ कवि बाबू लाल कदम ने बताया की इस सम्मान समारोह में समाज सेवा, साहित्य सांस्कृतिक, संगीत क्षेत्रों की विशिष्ट विभूतियों में पं.बलराम शर्मा, सुधीर व्यास, डॉ.हरिओम दीक्षितचैतन्य डॉ.मनीषा तिवारी रेखा रतनानी सोहन सिंह चौहान को मनु तुलसी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गीत संगीत काव्य संध्या का आयोजन सम्पन्न होगा। कार्यक्रम संयोजक राधा लोटन सिंह राजौरिया ने पत्रकारों साहित्यकारों संगीतकारों, समाज सेवियों गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया हे कि वे कार्यक्रम में शामिल हो कर हमारा मनोबल बढ़ा कर सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment