मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी
जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एंबुलेंस का उपयोग किया जाए
कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार के रीडर अपनी आईडी पर आने वाले राजस्व प्रकरणों को अनावश्यक पेंडिंग रख रहे हैं, रीडर प्रकरणों की जानकारी ना एसडीएम को दे रहे हैं और ना ही तहसीलदार को, राजस्व प्रकरणों को पेंडिंग रखने वाले ऐसे रीडरों पर कलेक्टर प्रभावशाली कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य नहीं कर पा रहे है। अपने रीडर की आईडी चेक नहीं कर रहे हैं। बताया गया की नर्मदापुरम हरदा एवं बैतूल में एसडीएम व तहसीलदार के रीडर्स आईडी पर बहुत सारे प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित चल रहे हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी राजस्व प्रकरणो को ऑनलाइन किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वन व्यवस्थापन से संबंधित सभी प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज किया जाए, कोई भी प्रकरण ऑफलाइन ना रहे।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की भू अर्जन के प्रकरण भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को भू अर्जन करना है वह भू अर्जन पोर्टल पर प्रकरण अपलोड करेंगे लेकिन ठीक इसके विपरीत हो रहा है संबंधित विभाग एसडीएम को प्रकरण भेज रहे हैं। एसडीएम उन प्रकरणों को ऑफलाइन किए हुए हैं और कलेक्टर के पास नहीं भेज रहे हैं। कमिश्नर ने ऐसी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रकरण पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाएं।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अब तक किए गए कार्य के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में अपेक्षित प्रगति लाई जाए और यदि कार्य पालन में लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित सीईओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने शासन द्वारा खेत तालाब के लिए दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों जिलों यथा बैतूल हरदा और नर्मदापुरम के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह और अधिक मेहनत कर जल गंगा संवर्धन अभियान में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान में किए गए बेहतर कार्य का प्रेजेंटेशन भी तैयार करें।
कमिश्नर ने पीएम श्री एम्बुलेंस से अब तक हरदा व बैतूल में मात्र एक-एक गंभीर मरीजों को रेफर करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गंभीर मरीजों एवं सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर व्यक्तियों को तत्काल पीएम श्री एंबुलेंस से रेफर किया जाए। उन्होंने नर्मदापुरम द्वारा अब तक पीएम श्री एंबुलेंस का उपयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देश दिए की गंभीर मरीजों को पीएम श्री एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया जाए, पीएम श्री एंबुलेंस का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने आरबीसी 6/4 में सर्पदंश एवं अग्नि दुर्घटना से मृत्यु हुए व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि देने में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही ज्ञात एवं अज्ञात वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक से एकत्रित करने के निर्देश दिए और कहां की पुलिस अधीक्षक से डाटा प्राप्त होने के पश्चात ज्ञात एवं अज्ञात वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों एवं मृत व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि प्रदान की जाए। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विशेष तौर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहां की सभी कलेक्टर्स वर्ष भर इस योजना की मॉनिटरिंग करें और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र लगातार बैंक के संपर्क में रहकर हितग्राहियों की ऋण राशि स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की सभी जिले ई ऑफिस सिस्टम के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें, कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जो एक या दो विभाग ई ऑफिस सिस्टम से जुड़ने से वंचित रह गए हैं उन विभागों को तत्काल ई ऑफिस सिस्टम से जोड़ा जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स ऑफलाइन फाइल लेना बंद करें और सभी फाइल एवं डॉक्यूमेंट ई ऑफिस सिस्टम के द्वारा लिए जाए। उन्होंने आवक जावक रजिस्टर में ई ऑफिस सिस्टम के द्वारा ही एंट्री करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी शाखा प्रभारी अपनी शाखाओं का टेबल निरीक्षण अवश्य करें एवं लिपिकीय त्रुटि की गलती सामने आने पर उसमें सुधार का कार्य भी करें। कमिश्नर श्री तिवारी ने लोक सेवा गारंटी प्रदाय में आने वाले प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए एवं कहां की समय पर प्रकरणों का निराकरण न करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर जुर्माना की कार्रवाई की जाए एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले में हर घर नल कनेक्शन की अदयतन स्थिति की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं संबंधित अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment