मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ताकू प्रूफ रेंज मे कलेक्टर और सेना के अधिकारियों की हुई मुलाकात:
सामरिक समन्वय और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
नर्मदापुरम । ताकू प्रूफ रेंज में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात गुरुवार को हुई। यह बैठक न केवल प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण थी, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए भी कारगार होगी।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रेंज के आसपास निवास कर रहे ग्रामीणों और सेना के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को मजबूत करना और आपसी तालमेल और समझ को बेहतर करना था । इस दौरान कलेक्टर के साथ इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव और तहसीलदार श्रीमती प्रियंका भलावी एवं शक्ति तोमर उपस्थित रहे। प्रूफ रेंज में कर्नल तकनीकी जितेंद्र कृष्णैया ने सभी अधिकारियों को 105 एमएम आई एफ जी 120 एमएम मोर्टार और बोफोर्स की फायरिंग दिखाई और उसके बाद ग्रामीणों और कर्मचारियों को होने वाली समस्या से सभी को अवगत कराया जिसमें प्रूफ रेंज में ग्रामीणों द्वारा किया गया अतिक्रमण, फायरिंग के दौरान गलत तरीके से रेंज में आवाजाही की जानकारी दी।
प्रूफ रेंज की सड़क की खस्ता हालत के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रूफ रेंज में पानी की समस्या भी हमेशा बनी रहती है जिसके स्थायी निवारण के लिए भी कर्नल कृष्णैया ने सकारात्मक प्रयास के लिए बात की। प्रूफ रेंज में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क आदि समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया एवं आयुध अधिनियम तहत त्वरित अनुमतियों हेतु अनुरोध किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी मुद्दों पर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया ।सभी अधिकारियों ने सीपीई में सिविल कर्मचारियों और सेना के एक साथ मिलकर गोला बारूद और तोपों के प्रूफ कार्य को इतने बड़े स्तर पर करने पर सराहना की।
कलेक्टर और सेना के अधिकारियों की चर्चा के माध्यम से सामरिक समन्वय और संयुक्त प्रयासों को बल मिलेगा और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा।
No comments:
Post a Comment