मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस में कौशल विकास कार्यशाला आरम्भ
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में बुधवार से बच्चों के लिए कौशल विकास कार्यशाला का आरंभ किया गया। कार्यशालाएं आगामी 29 दिसंबर तक चलेंगी। इस दौरान बच्चों को विभिन्न रोजगार मूलक विषयों का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि सीबीएसई के नियमों और गाइड लाइन के अनुसार उक्त कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इस कार्यशालाओं में विद्यार्थियों को कहानी, कविया लेखन, कसीदाकारी, कढ़ाई, बागवानी, एआई, ग्राफिक डिजाइनिंग, हस्तशिल्प, मास कम्युनिकेशन, मोती की खेती, मशरूम उत्पादन सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों का परीक्षण किया जाएगा कि उन्होंने इस दौरान कितना व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यशालाओं में श्रेष्ठ सहभागिता निभाने वाले बच्चों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा और भविष्य में उन्हें अगले स्तर का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य देश की सरकार की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। ताकि बच्चों को रोजगार से जोड़ा जा सके।
आज की कार्यशालाएं
कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राफिक नावेल की कार्यशाला मुस्कान राज ने ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विषय की आधारभूत जानकारी दी। इस दौरान बच्चों से कार्य भी कराया गया। एक अन्य विषय हस्तशिल्प की कार्यशाला में विशेषज्ञ मुक्ता राज ने बच्चों से विभिन्न सजावटी समान बनवाया। इस के अलावा योग प्रशिक्षक अमरीश गोस्वामी ने जीवन में योग की महत्ता बताई। सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment