एके एन न्यूज नर्मदा पुरम
अवैध शराब के विरुध्द थाना देहात पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,
54.930 लीटर अवैध देशी, अंग्रेजी शराब एवं स्विफ्ट डिजायर कार कुल कीमत 9.50,000
नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी 17 दिसंबर को थाना देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन से दो व्यक्ति नववर्ष को देखते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने की फिराक देहात थाना क्षेत्र में घूम रहे है।
मुखबिर की सूचना कार्यवाही करते हुए थाना देहात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्ति जो कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर में अवैध शराब भरकर बेचने के लिए बांद्रा भान रोड तरफ से नर्मदापुरम की ओर लेकर आ रहे थे, जिनका पीछा करके गोदरी घाट बांद्राभान रोड पर घेराबंदी करते हुए पकड़ा एवं पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम नितिन सिसोदिया पिता गोविद सिसोदिया उम्र 34 साल निवासी स्कूल के पास चक्कर रोड, मालाखेडी, नर्मदापुरम साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक राजपूत पिता वीरसिंह राजपूत उस 31 साल निवासी आईटीआई आदर्श नगर, नर्मदापुरम का निवासी होना बताया एवं गाड़ी की तलाशी लेने पर सफेद रंग की स्विट डिजायर कार MP O5 ZH 3304 की डिक्की में शराब रखी हुई पायी गई।
जिसमे 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन क्वाटर प्रत्येक 180-180 ML का सील बंद, एक सफेद हरे रंग के पैसे में 03 बाटल ROYAL STAG, 04 BLENDERS PRIDE के प्रत्येक 750 MI के अंग्रेजी शराब के एवं लाल रंग के थैले से 18 र ROYAL STAG के प्रत्येक 180 ML 08 वाटर BAGPIPER प्रत्येक 180 ML की अंग्रेजी शराब के भरे पाए गये। कुल जुमला शराब 54.030 लीटर कीमत करीबन 31.000 रुपए नितिन सिसोदिया से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 05 ZH 3304 कीमत करीबन 9,50,000 रुपए जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्धध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रुपये जब्त
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं SDOP जीतेन्द्र पाठक पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सौरभ पाण्डे द्वारा टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई।
सराहनीय भूमिका SDOP जीतेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सौरभ पाण्डेय, सउनि सुख नदन नरें सउनि प्रवीण शर्मा, सउनि दिनेश नेहा प्र.आर. नवीन दुबे आर कपिल विश्वकर्मा, आर. जितेंद्र सिंह राजपूत, आर. सुनील साहू,आर. चेतन नरवरे आर.भूपेंद्र वर्मा आर, महेंद्र सिंह धुर्वे महिला आर. किरण चौहान, चालक आर.राकेश मेहरा थाना कोतवाली से प्र.आर. रीतेश यदुवंशी, सायबर सैल से आर. संदीप एवं आर दीपेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment