मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
परिवारों की विवाह संबंधित चिंता समाप्त करने वाली योजना है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना - डॉ अमृता राजे पलिया।
पिपरिया। जनपद पंचायत पिपरिया द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता डॉ अमृता राजे पलिया सम्मिलित हुए। डॉ अमृता ने दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे वर बधू को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष कु.संध्या सिंगारे एवं पार्षद नीतू पांडे व अन्य महिलाएं उपस्थित रही।डॉ अमृता ने कहा की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कई परिवारों की विवाह संबंधित चिंता समाप्त करने वाली योजना है इस योजना के लिए उन्होंने कहा की वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र है। विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के लिए जनपद पंचायत की अध्यक्ष कु.संध्या सिंगारे एवं कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होंने आमंत्रण के लिए जनपद पंचायत का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment