अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई: नर्मदापुरम नगर में कच्चे-पक्के निर्माण हटाए गए
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम एवं राजस्व अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसमें पुराना बस स्टैंड, हलवाई चौक, सब्जी मंडी सहित नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाए गए।
अभियान के तहत जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से किए गए पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाई गई टपरियाँ एवं गुमठियाँ भी हटाई गईं।
प्रशासन द्वारा सार्वजनिक परिसरों, सड़कों और चौक-चौराहों पर किए गए किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment