4 मई को नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी नीट (यूजी) 2025 परीक्षा परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित परीक्षा आयोजन की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई बैठक - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 2 May 2025

4 मई को नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी नीट (यूजी) 2025 परीक्षा परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित परीक्षा आयोजन की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई बैठक

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


4  मई को नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी नीट (यूजी) 2025 परीक्षा

परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

परीक्षा आयोजन की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई बैठक


नर्मदापुरम।  भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 का आयोजन रविवार, 4 मई 2025 को जिला मुख्यालय नर्मदापुरम के तीन परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक OMR आधारित पद्धति से किया जाएगा।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय, नर्मदापुरम के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी परीक्षा की रूपरेखा, संचालन प्रक्रिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान बताया गया कि नीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को 02 पासपोर्ट साइज फोटो, एक पोस्टकार्ड साइज फोटो, परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र, परीक्षार्थी का पहचान पत्र तथा पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई परीक्षार्थी मधुमेह ( डायबिटीज) की बीमारी से ग्रसित है तो उसे बीमारी से संबंधित दवाइयां तथा फल ले जाने की अनुमति भी रहेगी। इसी के साथ जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तथा फ्लाइंग स्क्वॉड एवं पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

नीट परीक्षा 2025 की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा परीक्षा के सफल सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नं. *07574-251292* है। उक्त कंट्रोल रूम पर परीक्षा आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री प्रियंका भलावी, को कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा कंट्रोल रूम में सहयोग के लिए - आशुतोष भार्गव, ऑपरेटर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्या० नर्मदापुरम (8989414248) एवं नर्मदा प्रसाद वरेले, प्राथमिक शिक्षक शासकीय उ०मा०वि०, रायपुर (9179738127) ड्यूटी लगाई गई है।

बैठक के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती संपदा सराफ, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रियंका भलावी, एसडीओपी पराग सैनी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here